आम आदमी पार्टी( आप) के अतुल जोशी ने बाटी सामाग्री
(हेम चन्द्र लोहनी)
नैनीताल
आज आप पार्टी द्वारा कोरोना मुक्त अभियान के अर्न्तगत रानीखेत शहर से लगे लालकुर्ती तथा चौबटिया बाजार में सेनिटाइजर किया तथा घर घर जाकर जोशी द्वारा दवाईयॉ बाटी गयी । अतुल जोशी द्वारा लोगो को जागरूप किया गया तथा बताया गया किकोरोना का सामना हम सबने मिलजुल करना है। जोशी द्वारा लोगो को जागरूप रहने की सलाह दी ‘ जोशी द्वारा बताया गया कि अगर क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या आती है। उसके लिए आप पार्टी आपके साथ हमेशा तैयार है। अतुल जोशी के आप मे आने से तथा उनके द्वारा कार्य करने की कार्य प्रणाली से जनता गदगद है । क्षेत्रीय जनता ने भी उनके साथ क्षेत्र के विकास के लिए कन्धे से कन्धा मिला कर कार्य करने की इच्छा जताई.