खाई में गिरी कार, पुलिस ने बचाई 3 जिंदगियां – Bhilangana Express

खाई में गिरी कार, पुलिस ने बचाई 3 जिंदगियां

पुलिस की आंखों के सामने खाई में गिरी थी कार
तत्काल कार्रवाई कर पुलिस ने बचाई 3 जाने
गहरी खाई से महिला सिपाही सहित तीन को जिंदा एवं एक पुरुष मृत को बाहर निकाला गया

KOtwali Mussoorie: मसूरी माल रोड पर आज करीब 6:30 बजे एक i20 कार सफेद रंग को देहरादून रोड पर शीपन कोर्ट के पास गहरी खाई में गिरते हुए गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने अपनी आंखों से देखा जिसकी सूचना तुरंत प्रसारित की गई।
फायर ब्रिगेड एवं आइटीबीपी को भी प्रदान की गई सूचना प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर गहरी खाई में रेस्क्यू हेतु
राहत कर्मी पहुंच गए.
तभी फायर ब्रिगेड एवं आइटीबीपी की टीमें भी मौके पर पहुंच गई सभी टीमों ने अथक प्रयास करते हुए संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर 3 महिलाओं को जिंदा एवं एक पुरुष मृत को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचाया.
सिविल अस्पताल से युवती प्रियंका को बाद फर्स्ट एड डिस्चार्ज कर दिया गया तथा महिला आरक्षी सुनीता ( अभियोजन कार्यालय देहरादून में नियुक्त ) एवं महिला सुदामा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया तथा मृत मकान सिंह केशव को मोर्चरी मसूरी में रखा गया है.

नाम पता पीड़ित एवं मृतक
===================
1 – प्रियंका पुत्री विक्रम सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी हुसैनगंज मसूरी देहरादून
2 – सुदामा पत्नी हुकुम सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादून
3 – महिला आरक्षी सुनीता पत्नी मकान सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादून
4 – (मृतक)मकान सिंह पुत्र हुकुम सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जोगीवाला देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *