9 चिकित्सा अधिकारियों के हुए तबादले
DEHRADUN:राज्यपाल की स्वीकृति के बाद 9 डाक्टरों के तबादले की सूची जारी कर दी है। देहरादून के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO डॉ मनोज उप्रेती को बनाया गया है। वर्तमान सीएमओ डॉ अनूप डिमरी का तबादला स्वास्थ्य महानिदेशालय कर दिया है।
डॉ शिखा जांगपांगी की प्रमुख अधीक्षक देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
UTTARKASHI में नए सीएमओ विकासनगर से डॉ केशर सिंह चौहान को बनाया गया। वर्तमान सीएमओ डॉ डीपी जोशी को श्रीनगर बाल रोग के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
टिहरी जनपद के लिए डॉ संजय जैन को सीएमओ बनाया गया। टिहरी के सीएमओ डॉ सुमन आर्य का तबादला प्रभारी निदेशाक महानिदेशालय किया गया।
चमोली में नया सीएमओ डॉ केके अग्रवाल होंगे जबकि डॉ जीएस राणा को प्रमुख अधीक्षक चमोली पद पर किया गया