विधायक का कटा चालान, दरोगा का बंधा बिस्तर – Bhilangana Express

विधायक का कटा चालान, दरोगा का बंधा बिस्तर

विधायक ने मांगे चालान में कटे 500 वापस
डीजीपी से कि शिकायत, एसपी करेंगी जांच
परिवार संग मसूरी घूमने गए थे रुड़की विधायक

Dehradun: परिवार सहित मसूरी घूमने गए विधायक प्रदीप बत्रा का मसूरी पुलिस द्वारा चालान काटने को लेकर विवाद DGP तक पहुंच गया है। विधायक बत्रा ने मसूरी पुलिस द्वारा काटे गए चालान को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि मास्क पहने होने के बावजूद मसूरी पुलिस के दरोगा ने उनका चालान काटा। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे विधायक प्रदीप बत्रा ने केवल वीडियो का एक अंश बताया और कहा कि वीडियो को आधा अधूरा पेश किया गया है। उधर इस पूरे मामले की जांच डीजीपी ने एसपी सिटी को सौंप दी है तो वही बताया जा रहा है कि संबंधित दरोगा को मसूरी थाने से स्थानांतरित कर दिया गया है।
मसूरी पुलिस ने चालान कांटे के बाद विवाद बढ़ने पर आरोप लगाया था कि विधायक द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था इसके लिए एक वीडियो भी वायरल किया गया लेकिन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि इस वीडियो को पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है और इसका केवल वही अंश दिखाया गया है जो पुलिस को अपने पक्ष में लगा।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि उनकी बात भी सुनी जाएगी। बहरहाल विधायक के 500 रुपए वापस मिले या नहीं मिले यह तो बात की बात है लेकिन विधायक और उसके परिवार से उलझना मसूरी कोतवाली की पुलिस के एक दरोगा को जरूर भारी पड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *