निजी चिकित्सालय संचालकों के गले में 12 बजे की घंटी
मौत का रिकॉर्ड ना देने पर नाराज हैं जिलाधिकारी
Dehradun: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विभिन्न निजी अस्पतालों में मौत के आंकड़े छुपाए जाने की बातें सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। डीएम देहरादून ने सभी निजी अस्पतालों को चेतावनी दी है कि कल 12:00 बजे तक यदि आंकड़े अपडेट नहीं किए गए तो नियमानुसार ऐसे निजी चिकित्सालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड के उपचार हेतु अधिकृत चिकित्सालय जिन्होंने अभी तक निर्धारित प्रारूप पर कोविड के दौरान हुई मृत्यु का विवरण प्रस्तुत नहीं किया है ऐसे चिकित्सालयों को कल 12 बजे तक अनिवार्य रूप रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही दिए गए समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने की दशा में सम्बन्धित चिकित्सालय के विरूद्ध क्लीनिकल इस्टबलिसमेंट एक्ट के तहत लाईसेंस निरस्तीकरण करने की कार्यवाही हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।