उड़न सिख मिल्खा सिंह का निधन – Bhilangana Express

उड़न सिख मिल्खा सिंह का निधन

Chandigarh: महीने भर कोरोना से जूझने के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जिंदगी की जंग हार गए हैं. इसी हफ्ते उनकी पत्नी का देहांत भी कोरोना की वजह से हो गया था, मिल्खा सिंह ने 91वीं साल में अपनी अंतिम सांस ली है.

मिलखा सिंह का जन्म गोविनदपुर २० नवंबर १९२९ को एक राठौड़ राजपूत सिख परिवार में हुआ था। वे एक सिख धावक हैं, जिन्होंने रोम के १९६० ग्रीष्म ओलंपिक और टोक्यो के १९६४ ग्रीष्म ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनको “उड़ता सिख” का उपनाम दिया गया हैं। वे भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *