ई-सुरक्षा चक्र का एक्शन, लाखों की रकम वापस – Bhilangana Express

ई-सुरक्षा चक्र का एक्शन, लाखों की रकम वापस

भाग्यबानो को वापस मिली 3:30 लाख की रकम
वित्तीय साइबर धोखाधड़ी पर साइबर हेल्पलाइन का संचालन प्रारम्भ*

Dehradun: साइबर क्राइम से निपटने के लिए शुरू की गई कि सुरक्षा चक्र हेल्पलाइन अपने एक्शन मोड में आ गई है। 17 जून को शुरू हुई इस हेल्पलाइन में अब तक 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई जिनमें 30 कॉल वित्तीय साहिबा धोखाधड़ी से संबंधित पाई गई।
पुलिस टीम को CFCFRMS पोर्टल पर मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत कुल 3,45,251/- (तीन लाख पैंतालिस हजार दो सौ इकावन) रुपये) की धनराशि साईबर ठगो से वापस करायी , साथ ही 4,43,304/- (चार लाख तितालिस हजार तीन सौ चार) रुपये विभिन्न बैंक एवं वॉलेट में होल्ड कराये गये है जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित है ।*

ऐसे करेगा पोर्टल काम:
पीड़ित को वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाईन नम्बर 155260 पर देनी होगी, जिसके बाद ई-सुरक्षा चक्र कन्ट्रोल रुम द्वारा तत्काल इस सूचना को गृह मन्त्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज कर दिया जायेगा। इस सूचना के अंकित होने के पश्चात गृह मन्त्रालय से पीड़ित को एक लिंक SMS के माध्यम से भेजा जायेगा। पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घण्टे के अन्दर NCRP पोर्टल पर पंजीकृत कराना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *