“कालसी में बादल फटा भारी तबाही”
Dehradun: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद रिस्पना नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। इस वजह से आसपास के क्षेत्रों में नदी का पानी घुस गया और लगभग 200 नागरिक बाढ़ में फस गए हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ समेत जिला प्रशासन ने राहत के काम शुरू कर दिए हैं। यही नहीं अन्य विभागों को भी तत्काल हरकत में आने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राकृतिक आपदा को लेकर जिला प्रशासन की मॉक ड्रिल
असल में यह प्राकृतिक आपदा का मंजर जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है जिससे कि मानसून के दौरान ऐसी परिस्थितियां सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। प्रशासन की ओर से रिस्पना नदी मेवाड़ के साथ ही काशी में बादल फटने की घटना को लेकर भी मॉक ड्रिल की गई। संबंधित विभागों को संदेश प्रसारित किया गया इंग्लिश में ना एवं काशी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू किए जाएं।
इसी के साथ एक अन्य सूचना भी प्रसारित की गई जिसमें कहा गया कि भारी वर्षा के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग में झझरेड के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है तथा कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना है।