मार्मिक पोस्ट के साथ विनेश फोगाट ने कहा कुश्ती को अलविदा

आज सुबह विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।

पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वर्ग में फाइनल में पहुंची भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट ने अयोग्य घोषित होने के बाद आज सुबह कुश्ती को अलविदा कह दिया। एक मार्मिक पोस्ट डालते हुए उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।