सावधान! आपकी गलतियों से भर रहा सरकार का खजाना – Bhilangana Express

सावधान! आपकी गलतियों से भर रहा सरकार का खजाना

संक्रमण को मजाक समझने वालों पर पुलिस का अभियान
पुलिस ने वसूली एक लाख से अधिक की रकम

DEHRADUN: संक्रमण की गंभीरता के बावजूद देहरादून नगर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो संक्रमण से बचने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाली सावधानियों का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है जो बाजार खुलने के दौरान तो दूर बल्कि लॉकडाउन के समय भी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे।
देहरादून पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया है जिसके तहत बड़ी संख्या में चालान किए जा रहे हैं। देहरादून के लोगों से जिला पुलिस अब तक लाखों रुपए की रकम सरकार के राजकोष में जमा कर चुकी है लेकिन लाख समझाने के बावजूद भी ऐसे लोग लगातार बढ़ रहे हैं जो कोरोना की रोकथाम के लिए अपना ही जाने वाली सावधानियों को अमल में नहीं ला रहे हैं।
देहरादून पुलिस ने ऐसे बिगड़ैल लोगों से 118000 बतौर जुर्माना वह चालान के वसूल किए हैं। इन में ऐसे लोग भी शामिल है जो बिना मास्क के घूम रहे थे। उधर पुलिस अब इस अभियान में और अधिक तेजी लाने के लिए मुहिम शुरू कर रही है क्योंकि बाजारों का वक्त बढ़ाने के साथ ही सार्वजनिक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुलकर उल्लंघन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *