पछवादून में बरेली से ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह बेनकाब
DEHRADUN: दो अलग-अलग मामलों में विकास नगर पुलिस ने क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर बेनकाब किया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 4 गिरफ्तारियां की हैं जो क्षेत्र में स्मैक व चरस बेचा करते थे। इस गिरोह के तार बरेली से जुड़े हुए पाए गए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए कुल माल की कीमत लगभग 2500000 रुपए लगाई गई है
प्रभारी निरीक्षक विकासनगर प्रदीप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देरदेर रात थाना विकास नगर पुलिस की टीम द्वारा जनपद बरेली के 3 तस्कर जो स्मैक की खरीद फरोख्त करते हैं को एक मारुति कार वह 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये अभि0 मोनीष, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस बीजा मऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली के रहने वाले हैं।
अवगत कराना है कि दिनांक 13.6. 2021 को जीवनगढ़ निवासी शमशीदा को 6 ग्राम अवैध स्मैक व ₹16000 नगद जो स्मैक बेचकर एकत्र किए गए थे के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि एहसान निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर उसे उक्त स्मैक लाकर बेचने को देता है दिनांक 14.6.2021 को उक्त एहसान व उसके साथी शुभम को 11.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि शेखर निवासी बरेली उसे स्मैक ला कर देता है उक्त शेखर को दिनांक 19.6. 2021 को 55 ग्राम अवैध स्मैक व ₹16500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
गिरफ्तार शेखर द्वारा पूछताछ में बताया कि उसे बरेली में उक्त स्मैक मोहनीष, वकील अहमद व मोहम्मद अनीस निवासी बरेली उपलब्ध कराते हैं। दिनांक 21.6. 2021 को विकास नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों अभियुक्त मोहनीस, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस को अवैध स्मैक परिवहन करते हुए 200 ग्राम स्मैक तथा एक अल्टो कार सहित गिरफ्तार किया गया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में अब तक विकास नगर पुलिस द्वारा इस गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 272.5 0 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर एकत्र किए गए ₹31500 बरामद किये गये हैं,अन्य के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है.
अभियुक्तगण का नाम पता
1- मोनीश पुत्र मेहरउद्दीन निवासी विजामाऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
2- वकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी तीलियापुर थाना फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष
3- मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी मैसपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
बरामदगी
1- *200 ग्राम अवैध स्मैक*
2- *वाहन संख्या UP 32- CR- 6477 मारुति 800*
*बरामद स्मैक की कीमत
20 लाख रूपये
गिरोह के पूर्व में गिरफ्तार सदस्यों के नाम
1- शमशीदा पत्नी सलीम निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 55 वर्ष
2- एहसान उर्फ सोनू पुत्र कयूम निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 30 वर्ष
3- शुभम पुत्र विनोद निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उम्र 24 वर्ष
4- शेखर पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी फरीदपुर मोहल्ला महादेव थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 20 वर्ष
गिरोह से कुल बरामदगी
*1-272.50 ग्राम अवैध स्मैक*
2- स्मैक बेचकर कमाए गए ₹ 31500
पुलिस टीम
1- बी0डी0 उनियाल क्षेत्राधिकारी विकास नगर
2- प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
3- महिला उ0नि0 हिमानी चौधरी
चौकी प्रभारी डाकपत्थर
4-कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र बिष्ट
5-कांस्टेबल सचिन कुमार
6-कांस्टेबल संदीप कुमार
7-कांस्टेबल रविंद्र चौहान
8- कांस्टेबल नरेंद्र कुमार
वही विकास नगर में ही एक अन्य मामले में उप निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा 24 वर्षीय गुरुदेव निवासी बड़कोट उत्तरकाशी को 720 ग्राम अवैध चरस के साथ जलालिया बैरियर के पास डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल की कीमत ₹72000 आंकी गई है।