डीआईजी ने किया खंडन, नहीं जारी किया गया कोई पत्र
Dehradun: उत्तराखंड पुलिस के पौड़ी जनपद पौड़ी से एक पत्र के वायरल होने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग ने उक्त पत्र को जारी करने वालों का पता लगाने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
ज्ञात हो कि शनिवार सोशल मीडिया पर तेजी से एक विभागीय पत्र जारी हुआ जिसमें कहा गया था कि पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है जिसमें पौड़ी के डीआईजी आवास में लगे सेब के पेड़ों को बंदरों से बचाने के लिए गार्ड तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।
डीआईजी गढ़वाल परीक्षेत्र नीरू गर्ग ने इस पत्र को फर्जी बताया है और कहा है कि इस कार्यालय से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को आदेश दिए हैं कि वह पता लगाएं कि यह पत्र किसके द्वारा जारी किया गया एवं ऐसे कौन लोग हैं जो इसे प्रसारित कर रहे हैं।