लाखों-करोड़ों लगा कर भी रिश्वत देने को मजबूर – Bhilangana Express

लाखों-करोड़ों लगा कर भी रिश्वत देने को मजबूर

    शराब कारोबारी से मांगी आबकारी निरीक्षक ने 50,000 रिश्वत
    विजिलेंस टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

    Haridwar: रुड़की में तैनात आबकारी निरीक्षक को शराब के एक ठेकेदार से 50000 की रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
    मिली जानकारी के अनुसार रुड़की में ठेका चलाने वाले मोहन सिंह रावत ने विजिलेंस टीम को सूचना दी की आबकारी विभाग का एक निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पवार कारोबार के संबंध में उनसे ₹50000 की डिमांड कर रहा है। सूचना पर एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसने ठेकेदार मोहन सिंह रावत को पहले से ही केमिकल एवं नंबर नोट किए हुए कुल ₹35000 आबकारी निरीक्षक को रिश्वत देने के लिए दिए। तय समय पर मोहन सिंह रावत निरीक्षक पवार को ₹35000 देने उनके ठिकाने पर पहुंचा। जैसे ही उसने निरीक्षक को पैसे समय विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और उसके पास से वह ₹35000 भी बरामद किए जो उसे प्लांट करके दिए गए थे।
    आबकारी निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *