सभी दिन खुलेंगे बाजार, रात 8:00 बजे तक का समय सीमित
देहरादून: उत्तराखंड में आज से 1 सप्ताह के लिए नई गाइडलाइन जारी हो हो गई है। आज सुबह से 13 जुलाई तक नई गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाएं संचालित रहेंगी। आज से आपके आसपास के सभी शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुल गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े कम होने के साथ-साथ सरकार कई प्रकार की रियायत भी दे रही है।
आपदा प्रबंधन सचिव एसएस मुरुगेशन ने इस संबंध में मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों को पारंपरिक रूप से खोलने की इजाजत होगी। लेकिन बाजार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही खोले जा सकेंगे। राज्य में शॉपिंग मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से खोलने की अनुमति दे दी गई। धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। लेकिन आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को बरकरार रखा गया है।