सास ने लिखाई रिपोर्ट, हरियाणा से किया पुलिस ने गिरफ्तार
नाबालिग लड़की सोनीपत हरियाणा से सकुशल बरामद
Dehradun: देहरादून में एक जीजा का दिल अपनी साली पर आ गया और वह उसे अपने साथ भगा कर ले गया। लगभग 15 दिन बाद देहरादून पुलिस ने आशिक मिजाज जीजा को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।
दिनांक 20-06-2021 को थाना रायपुर पुलिस को एक महिला ने लिखित तहरीर दी गई कि कि मेरी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र-16 वर्ष 8 माह है को उसका दामाद अनिल उर्फ नन्हा पुत्र श्री सिंध राम निवासी ग्राम ठरू सोनीपत सदर हरियाणा दिनांक 17/06/2021 को घर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया
रायपुर पुलिस द्वारा तत्काल टीम का गठन करते हुए अपहर्ता की बरामदगी वह अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थलों तथा मोबाइल तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनपद सोनीपत हरियाणा से दिनांक 5/6/2021 अपहर्ता को बरामद करते हुए। अभियुक्त अनिल उर्फ नन्हा को गिरफ्तार किया गया तथा अपहर्ता/ पीड़ित के धारा 161 के बयान व मेडिकल के आधार पर धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।