अजय भट्ट मोदी मंत्रिमंडल में विधिवत शामिल
बतौर राज्यमंत्री ली पद व गोपनीयता की शपथ
New Delhi: मोदी मंत्रिमंडल में उत्तराखंड का कोटा ना तो कम किया गया है और ना ही बढ़ाया गया है। सांसद अजय भट्ट ने आज मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अजय भट्ट 2019 में पहली बार सांसद बने हैं और प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल मैं उन्हें केंद्र में मौका मिला है।
इससे पूर्व आज ही शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक में अपने पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। निशंक के जाने एवं अजय भट्ट के मंत्रिमंडल में शामिल होने से उत्तराखंड की स्थिति केंद्र में जस की तस ही बनी हुई है। मोदी मंत्रिमंडल में कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है। अभी विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है।