100 यूनिट तक नहीं देना होगा कोई भी शुल्क
200 यूनिट तक 50% की मिलेगी बिल में छूट
कैबिनेट में पास होने के बाद ही मिल सकेगा लाभ
Dehradun: दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लोगों को निशुल्क बिजली देने का ऐलान किया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत जिन्हें ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मिली है उन्होंने अपना पद संभालने के 2 दिन बाद ही उत्तराखंड के लोगों के लिए यह सनसनीखेज घोषणा की है। हालांकि अभी निशुल्क बिजली का प्रस्ताव तैयार किया गया है और कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद ही 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंच सकेगा।
यदि यह योजना फलीभूत होती है तो ऐसे उपभोक्ता जिनकी बिजली की खपत 100 यूनिट तक की है उन्हें निशुल्क बिजली मिलेगी जबकि 100 यूनिट से 200 यूनिट के बीच बिजली लिया करने वालों को बिल में 50% तक का रिबेट मिलेगा। ऊर्जा मंत्री श्री रावत ने एक और घोषणा की है जिसमें कहा गया है कि ऐसे उपभोक्ता जो अब तक अपने बिल जमा नहीं करा पाए हैं उनके लिए 31 अक्टूबर तक पुराने बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट मिलेगी
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा की गई इस घोषणा को अभी कैबिनेट में अंतिम रूप मिलना है और देखना यह है कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे उत्तराखंड प्रदेश को क्या यह घोषणा रास आएगी या यह सिर्फ एक हवाई घोषणा ही साबित होने वाली है