सिमटते संक्रमण के बीच चिंताएं बरकरार – Bhilangana Express

सिमटते संक्रमण के बीच चिंताएं बरकरार

नहीं हुई लगातार दो दिन कोई मौत

Dehradun: उत्तराखंड में एक तरफ तो संक्रमण के मामले सिमट रहे हैं तो वही डेल्टा प्लस वैरिएंट का राज्य में पहला मामला सामने आने के बाद चिंताएं भी बढ़ने लगी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज लगातार दूसरे दिन किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई, और कुल मामले भी केवल 64 आए, जबकि करीब दोगुने 120 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटकर 1500 से भी नीचे 1445 रह गई है।
आज उत्तराखंड में 27,624 लोगों के नमूने लिए गए, जबकि पुराने मिलाकर 24,363 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ राज्य में संक्रमण दर भी 6 फीसद से घटकर 5.95 फीसद पर आ गई है।
आंकड़ों के अनुसार देहरादून में 17 व हरिद्वार में 13 तथा बागेश्वर में शून्य के अलावा अन्य 10 जिलों में 10 से कम मामले आए। चमोली में 5, अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी, यूएस नगर व पिथौरागढ़ में 4-4, रुद्रप्रयाग व टिहरी में 3-3, चंपावत में 2 तथा उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *