आई ऐप से हो सकेगी नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
Dehradun: अगर आप यातायात नियमों को तोड़कर भागने के आदी हैं तो अब संभल जाए क्योंकि आपके पीछे खड़ा वाहन चालक आपकी इन गलतियों पर आपको दंडित करवा सकता है । अक्सर हम सड़क पर चलते हुए ऐसे वाहन चालकों को देखकर काफी क्रोधित हो जाते हैं जो हमारी आंखों के सामने ही यातायात नियमों का मखौल उड़ा कर निकल जाते हैं। संभ्रांत नागरिक मन मसोसकर रह जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अब सड़क पर यातायात नियम तोड़ते हुए कोई भी नजर आए तो आप ऐसे व्यक्ति का चालान करा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने ऐसे बिगड़ैल लोगों के लिए आइज एप को इजाद किया है। इस ऐप में संबंधित व्यक्ति की यातायात नियम तोड़ते हुए फोटो या वीडियो इस एप पर अपलोड करनी होगी, जिसके बाद पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी।
राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। उत्तराखंड में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय ने कुछ समय पहले एक एप जारी किया था।
सरकार ने उत्तराखंड ट्रैफिक आइज चालान की अधिसूचना जारी कर दी है। लोग नियम तोड़ने वालों की शिकायत करने की बजाय अब सीधे एप पर संबंधित व्यक्ति की यातायात नियम तोड़ने वाली फोटो या वीडियो अपलोड कर उसका चालान करा सकते हैं।
आप इस तरह से करा सकते हैं चालान
-मोबाइल प्ले स्टोर पर जाकर “उत्तराखंड ट्रैफिक आइज चालान एप” को डाउनलोड करें।
-बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट और अन्य नियम तोड़ने वालों की फोटो खींचकर एप पर अपलोड कर दें।
-बगैर सीट बेल्ट के कार चलाने वाले की फोटो खींचकर एप पर अपलोड कर सकते हैं।
-एप में फोटो अपलोड होते ही संबंधित जिला पुलिस के पास वह मैसेज पहुंच जाएगा।
-एप में नियम तोड़ने वालों का छोटा सा वीडियो भी बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
-ध्यान रखें कि जिसकी फोटो या वीडियो भेज रहे हैं, उस वाहन की नंबर प्लेट दिखनी चाहिए।