विदेश से आया पार्सल, लाखों की लगी चपत – Bhilangana Express

विदेश से आया पार्सल, लाखों की लगी चपत

धोखाधडी के मामले में उत्तरकाशी पुलिस को बडी सफलता
01 विदेशी मूल व 01 मणिपुर निवासी को दिल्ली बसन्त बिहार थानाक्षेत्र से किया गिरफ्तार

Uttarkashi: माह मई 2021 मे *ग्राम मानपुर, कोतवाली उत्तरकाशी निवासी अभिषेक राणा द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर उनके साथ विदेश से पार्सल के नाम पर हुयी 250000 रु0 की धोखाधडी के सम्बन्ध में अज्ञात मोबाईल नं0 के खिलाफ एक लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर मामले से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 01- अवी थियोफिलस मारो पुत्र अवी व 02- जेनत छेत्री पुत्री स्व0 पीटर छेत्री(दोनो अभियुक्त पति पत्नी हैं) को कल दिनांक 08.07.2021 को दिल्ली वसन्त बिहार थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया साथ ही उक्त के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित सामग्री बरामद की गयी।

पुछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि महिला अभियुक्त स्यवं को एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बताकर लोगों फोन करती है और पार्सल में डॉलर व महगें समान होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी/मनी लॉन्ड्रिग का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगते हैं, इनके द्वारा दूसरे लोगों की आईडी पर फेक सिमकार्ड खरीदकर कस्टमर से बात की जाती है।
पुछताछ के आधार पर अभियोग मे *धारा 120(B) भादवि की बढोतरी की गयी,* मालूमात करने पर पता चला कि उक्त *अभियुक्तों के विरूद्ध थाना देगलुर, जिला नांदेड महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के मामला मु0अ0सं0 312/18 धारा 420,354(D),34 भादवि, 66(D) IT Act व 14(A) विदेशी व्यक्ति अधि0 1946 पंजीकृत है, जिसमे अभि0 मारो 08 माह जेल मे भी रह चुका है, अभियुक्ता जेनत छेत्री मामले में वर्ष 2019 से फरार चल रही है।* अभियुक्तो का और अधिक आपराधिक इतिहास मालूम किया जा रहा है। पुछताछ व अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। अभियुक्तो को आज मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तः
1- अवी थियोफिलस मारो पुत्र अवी R/O Ridge Ferms Builing B/271-A 3rd Room No 301 Ps Vasant Kunj New Dehli, Permanent Add- 123 Main Street Legal Dept. FRSCHQTRS Wvse Zone 07, ABVJA, Nigeria(WAFRICA)
2- जेनत छेत्री पुत्री स्व0 पीटर छेत्री R/O Ridge Ferms Builing B/271-A 3rd Room No 301 Ps Vasant Kunj New Dehli, Permanent Add. मंत्री पुखरी थाना मंत्री पुखरी जिला इमफाल पूर्वी मणिपुर उम्र 45 वर्ष।

*बरामद मालः*
1- लैपटॉप- 02
2- मोबाइल- 06
3- सिमकार्ड-11
4- हार्डडिस्क- 02
5-पेनड्रइव- 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *