विवेचना में लापरवाही, दरोगा पर कार्यवाही
Dehradun: देहरादून के कप्तान बेहद सख्त मूड में नजर आ रहे हैं खासतौर से ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया है। जहां एसएसपी ने कल दो सिपाहियों को एक मुकदमे से संबंधित पत्रावली के खो देने पर निलंबित किया था वही आज एक दरोगा को मुकदमे में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। कप्तान के इन तेवरों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 10/07/21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एस0आई0एस0 शाखा में नियुक्त उप निरीक्षक भानु प्रताप को थाना डालनवाला में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 245/18 की विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।