कहर बनकर गिरी बिजली, 36 की मौत – Bhilangana Express

कहर बनकर गिरी बिजली, 36 की मौत

आकाशीय बिजली से लोगों में दहशत, 23 से अधिक लोग झुलसे

गर्मी से जूझ रहे लोगों को रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से राहत मिली लेकिन इसी बारिश के दौरान हुए वज्रपात में 36 लोगों को अपना शिकार बना लिया। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज क्षेत्र की है जहां आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है। यहां बारिश के दौरान गिरी बिजली से 36 लोगों की मौत हो गई और लगभग 23 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए और विराम आकाशीय बिजली गिरने की घटना अलग-अलग स्थान पर हुई है लेकिन सबसे अधिक 13 मौत प्रयागराज में हुई है जबकि कौशांबी में चार और प्रतापगढ़ एक व्यक्ति की मौत हुई। कानपुर के आसपास 16 लोगों की मौत हो गई और 14 झुलस गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा पर शोक व्यक्त किया है। वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹400000 का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना के बाद से लोगों में डर बना हुआ है। जिला प्रशासन ने मौसम बिगड़ने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *