भारी बारिश के चलते डीएम के कड़े दिशा निर्देश
Dehradun: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में भारी बरसात की घोषणा की है। वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कुछ खास पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
वही देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार ने भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे पर्यटक स्थल जहां नदिया है उन स्थलों का निरीक्षण किया जाए एवं बारिश के दौरान जल स्तर बढ़ने पर किसी भी पर्यटक को नदियों में ना जाने दिया जाए।
डीएम के इन आदेशों के बाद कोविड संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के पर्यटक स्थलों पर चैकसी रखने तथा कोविड गाईडलाईन्स का सख्ताई पालन करवाने के लिए आज नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान ने रोबर्स कैब गुच्चु पानी, सहस्त्रधारा पर्यटक स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि कल रोबर्सकैब में नहानेे हेतु बनाये गये स्थानों पर जहां बारिश से जल स्तर बढने की संभावना रहती है वहां लोगों को जाने ना दिया जाय।