आदमी एक, और 10 फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट – Bhilangana Express

आदमी एक, और 10 फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट

पर्यटक अपना रहे उत्तराखंड में प्रवेश के झूठे हथकंडे
थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस ने बरामद की फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट
4 पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

Dehradun: उत्तराखंड सरकार के कड़े रवैया के बाद अब पर्यटकों की कड़ाई से जांच हो रही है तो वहीं पर्यटक होने झूठी रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड में मौज मस्ती करने का भी रास्ता निकाल लिया है। हालांकि ऐसे कुछ मामले उत्तराखंड पुलिस ने पकड़े हैं तो वही जनपद देहरादून के थाना क्लेमेन्टाउन पर आर0टी0ओ0 बैरियर पर चैकिंग करते हुए वाहन सं0 UK16FT-1621 से 01 व्यक्ति को 10 फर्जी आर0टी0पी0सी0आ0 रिपोर्ट व वाहन सं0 UP-14ED-7677 से 03 व्यक्तियों को 03 फर्जी आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद् थाना क्लेमेन्टाउन पर धारा 420/120बी/269/270/188 भादवि व 51(बी) डिजास्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
क्लिमेंट टाउन पुलिस के अनुसार फर्जी rt-pcr रिपोर्ट लेकर देहरादून में प्रवेश कर रहे इन लोगों के नाम तरूण मित्तल पुत्र ऋषभ स्वरूप मित्तल निवासी म0नं0 167 सै0 06 चिरंजीव विहार जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष, अमित गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी के0एम0 कवि नगर थानाकवि नगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 49 वर्ष, अमित कौशिक पुत्र सतीशचन्द निवासी 126 एफ ब्लाक नेहरूनगर थाना नेहरूनगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष एवं सुजीत कामत पुत्र महेन्द्र कामत निवासी झिडकी पो0 बनगावा थाना लोकही जिला मधुबनी बिहार उम्र 37 वर्ष है.