दुर्घटना या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच
NAINITAL: पर्यटन नगरी नैनीताल में आज सुबह क्षेत्र के ही एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है मामला आत्महत्या का है या फिर दुर्घटना वश प्रोफ़ेसर चीन में गिरे। यहां नैनी झील में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नैनी झील में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसकी पहचान बेलवाल होटल निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर एन एस राणा के रूप में हुई है। उनके पुत्र महेंद्र राणा भी प्रोफेसर है। प्रोफेसर की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। इधर पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुट गई है।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रोफेसर द्वारा आज हत्या की गई है या फिर वह किसी दुर्घटनावश झील में गिरे।