एक किलोग्राम चरस बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

पकड़े गए माल की कीमत एक लाख रुपए
Dehradun: एसओजी टीम द्वारा आज लाडपुर तिराहा रायपुर क्षेत्र से एक अभियुक्त को एक किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं मूल रूप से ढूंढा तहसील उत्तरकाशी का रहने वाला हूं तथा पेशे से मैं ट्रक ड्राइवर हूं हमारे यहां चरस का काफी काम होता है और और बाहर प्रदेशों से काफी मात्रा में लोग हमारे यहां चरस खरीदने आते हैं किंतु लोक डाउन होने के कारण हमारे यहां बाहर के लोग चरस खरीदने नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मैं यह चरस क्षेत्र से इकट्ठा कर यहां देहरादून में बेचना आया था कि यहां पर मैं पकड़ा गया ।

*नाम पता अभियुक्त*
रविंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह ग्राम ने पर पट्टी गाना तहसील डूंडा जिला उत्तरकाशी उम्र 30

*बरामदगी*
1 किलो ग्राम अवैध चरस
कीमत लगभाग 100000 रुपये।

*एसओजी टीम*
1. श्री नदीम अतहर प्रभारी एसओजी देहरादून।
2.उ0नि0 दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून।
3.का0ललित एसओजी देहरादून।
4.का0 अरशद अली एसओजी देहरादून।
5.का0अमित कुमार एसओजी देहरादून।
6.का0किरणकुमार एसओजी देहरादून।
7.का0आशीष शर्मा एसओजी देहरादून।
8.का0विपिन राणा एसओजी देहरादून।