शराब व हुक्का गुड़गुड़ाते चार लोगों को किया गिरफ्तार
Uttarkashi: राज्य में तीर्थ /धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाये रखने व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत नौगाँव पुलिस* द्वारा चैकिंग के दौरान *फतेहबाद,हरियाणा निवासी 04 लोगों* को स्थान *नौगांव बिल्ला शिव मन्दिर के पास शराब पीते व हुक्का गुड़गुड़ाते हुए पकड़ा गया साथ ही उक्त युवकों के कब्जे से 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब (कुल 20 लीटर) बरामद की गयी।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध *चौकी नौगांव,थाना पुरोला* पर *आबकारी अधिनियम, भादवि एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
*नाम पता अभियुक्त-*
1-युद्धवीर पुत्र सतवीर निवासी ग्राम नेहला थाना गुनाह जिला फतेहबाद हरियाणा उम्र 36 वर्ष
2-रामविलास पुत्र प्रेम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
3-अमित पुत्र श्रीकृष्ण निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष।
4-अशोक पुत्र योगेन्द्र निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 अशोक कुमार-प्रभारी चौकी नौगांव
2-कानि0 अनिल
3-कानि- सुनील जयाडा
4-कानि0 सतीश भट्ट
5-कानि0- भूपेन्द्र सिंह