आंशिक रूप से बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंताजनक – Bhilangana Express

आंशिक रूप से बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंताजनक

न्यूनतम गिरावट के बाद संक्रमण का बढ़ना लापरवाही का अंजाम
Dehradun: उत्तराखंड में आज कोरोना के 48 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि कुल 38 लोग स्वस्थ होकर घर गए. वही उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 581 रह गई है। पिछले 24 घंटों में एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई जो कि एक राहत भरी खबर है। उधर एक चिंता इस बात को लेकर भी है कि जहां पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले 20 से नीचे मिलने लगे थे वही अब यह संख्या पिछले कुछ दिनों से 30 और 40 के आसपास मिल रही है। कहीं ना कहीं इसका परिणाम सार्वजनिक जीवन में दिखाई देने वाली लापरवाही थी हो सकती है।
इन परिस्थितियों में यह जरूरी है कि कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों का गंभीरता से पालन किया जाए एवं किसी लहर की संभावनाओं को हर स्थिति में रोकने की कोशिश की जाए।