देहरादून एसओजी ने पकड़ी 1000000 रुपए की स्मैक
Dehradun:मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/पटेलनगर पुलिस टीम ने पटेल नगर बाजार चौकी क्षेत्र से एक अभियुक्त मुकर्रम जो की देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है को 102 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया है.
विवरण पूछताछ :- पूछताछ करने पर अभियुक्त मुकर्रम द्वारा बताया गया की मैं काफी समय से यह काम कर रहा हूं और भगवानपुर/बरेली आदि स्थानों से खरीदकर स्मैक यहाँ लाता हूँ कल भी भगवानपुर से फैज़ान नाम के एक व्यक्ति से यह खरीदकर लाया हूँ यहां पर बहुत सारे स्कूल और कॉलेज हैं जहां बाहर के राज्यों के लड़के लड़कियां में स्मैक के नशे का काफी चलन है,अभियुक्त मुकर्रम द्वारा जिन जिन व्यक्तियों को देहरादून में स्मैक सप्लाई की जाती है उनके संबंध में भी जानकारी एकत्रित कर साक्ष्य संकलन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त – मुकर्रम पुत्र स्व0 शहीद निवासी बचिट्टी थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
बरामदगी :- 102 ग्राम अवैध स्मैक की कीमत लगभग 10,00,000 है
पुलिस टीम :
1. श्री नदीम अतहर प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून ।
2. उप0नि0 विवेक राठी थाना पटेलनगर
3. का0 अमित एस0ओ0जी0 देहरादून ।
4. का0 किरण कुमार एस0ओ0जी0 देहरादून।
5. का0 आशीष शर्मा एस0ओ0जी0 l
6. का0 अजय थाना पटेलनगर |
7. का0 चा0 विपिन राणा एस0ओ0जी0 देहरादून।|