जानिए उत्तराखंड में क्या है कोरोना की स्थिति

लगातार बढ़ रही है लापरवाही, आंकड़ों में उतार-चढ़ाव
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति में है। मामले कभी उतार पर नजर आते हैं तो कभी एकाएक आंकड़े बढ़ते हुए मिलने लगते हैं। कोरोना का असर अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है लेकिन हमारी लापरवाही जरूर अब खुलकर सामने आने लगी है.शायद कहीं ना कहीं यह भी एक कारण है कि उत्तराखंड में अब तक संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाया है।
उधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 342637 तक पहुंच गया है तो वही राहत की बात यह है कि 328885 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये और अपने घर पहुंचे। आंकड़ों के अनुसार अभी भी उत्तराखंड में 330 पॉजिटिव केस है।
उधर आज जारी कीजिए बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए मामले सामने आये है जिनमें
देहरादून04,
हरिद्वार00
पौड़ी02
उतरकाशी03
टिहरी00
बागेश्वर07
नैनीताल01
अलमोड़ा03
पिथौरागढ़01
उधमसिंह नगर02
रुद्रप्रयाग02
चंपावत02
चमोली04 नए मामले मिले हैं।
संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की जान गई है।