उत्तराखंड मृत्यु दर शून्य, पर 33 नए मामले में ले
Dehradun: उत्तराखंड में corona के मामले धीरे धीरे कम हो रहे हैं और मृत्यु दर भी एक लंबे समय से 0 पर चली आ रही है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई आज की मेडिकल लिस्ट में 33 मामले प्रकाशित किए गए हैं जबकि एक भी मृत्यु प्रकाश में नहीं आई है। कुल 15 लोग रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं जबकि उत्तराखंड में अब मात्र 383 एक्टिव केस रह गए हैं।
हालांकि इसके बावजूद राज्य सरकार ने अभी भी कोविड-19 से पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं हटाया है और बाजार का समय रात्रि 9:00 बजे तक है नियत किया गया है। एक तरफ जहां करोना धीरे धीरे ढलान पर दिखाई दे रहा है तो वही लोगों की लापरवाही अब उछाल दिखा रही है। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है और ना ही अब जिला प्रशासन की ओर से ही कोई ऐसी