अपनी ही धुन में बहते चले गए कैबिनेट मंत्री
गणेश जोशी
….ऐप के माध्यम से कहीं भी बारिश की जा सकती है तो कोरोनावायरस भी जीने का हक रखता है उसे भी जीने का अधिकार है…. किसी को किसी के फटे कपड़े अच्छे नहीं लग रहे तो कोई वर्तमान मुख्यमंत्री को ही पूर्व मुख्यमंत्री बना रहा है। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से हंसी मजाक का दौर चल रहा है। खैर अब यह जुबान ही तो है दिन भर चलती है थोड़ी फिसल भी जाए तो क्या कहें।
उत्तराखंड कैबिनेट के एक सदस्य हैं गणेश जोशी। उनकी भी जुबान कुछ ऐसी फिसल गई एक बार को तो सभी स्तब्ध रह गए, हालांकि उन्हें उनकी गलती का आभास कराया गया तो उन्होंने बेहद सफाई से भविष्य के 10-15 साल की दुहाई दे दी। असल में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों के सम्मान में बोल रहे थे और इसी दौरान वे अति उत्साह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बना गए।
अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री को “पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी” से संबोधित किया। इस पर चंद क्षणों के लिए समारोह में सन्नाटा छा गया तत्काल इर्द-गिर्द बैठे लोगों ने गलती का एहसास कराया तो गणेश जोशी भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने बेहद सफाई से कह दिया कि अभी तो 10- 15 साल कुछ नहीं होने वाला यानी कि 10-15 साल बाद तो वे पूर्व मुख्यमंत्री कहलाए ही जाएंगे!
उस वक्त तो बात आई गई हो गई लेकिन कुछ ही देर में उनका बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया जो अब तक चटखारे लेकर सुना जा रहा है।
उत्तराखंड में भाजपा के नेताओं द्वारा पिछले कुछ समय से बेहद दिलचस्प और मनोरंजन भरे बयान दिए जा रहे हैं जो ना केवल पार्टी की फजीहत कर रहे हैं बल्कि नेताओं कि कौशल बुद्धि पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल जनता और विपक्ष नेताओं के इन बयानों को मजे ले ले कर सुन रही है और नेता है कि मनोरंजन करने का कोई मौका ही नहीं छोड़ रहे हैं।