8595 घरों में मच्छर का लारवा नष्ट किया गया
Dehradun: एक तरफ लोग अभी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो वही डेंगू भी लोगों को डरा रहा है हालांकि डेंगू के खिलाफ देहरादून जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नागरिकों को डेंगू के प्रति सतर्क किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अब तक पूरे वर्ष में देहरादून में मात्र 15 डेंगू पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित तौर पर घर घर निरीक्षण कर डेंगू के लारवा नष्ट किए जा रहे हैं।
अभियान के तहत नगर निगम देहरादून /स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा इंदिरा नगर देहरादून के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन छिड़काव एवं फागिंग कराई गई साथ ही डेंगू लारवा सर्वे एवं सोर्स रिडक्शन कराया गया जन सामान्य को जागरूक करने हेतु वाहन द्वारा प्रचार- प्रसार किया गया तथा पंपलेट वितरित किए गए कुछ जगहों पर मच्छर के लारवा पाए गए जिसे टीम द्वारा नष्ट किया गया ,वर्तमान में यहां पर पाए गए सभी डेंगू रोगियों की स्थिति ठीक है अस्पताल में भर्ती नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमों के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित/संवेदनशील क्षेत्रों में नियंत्रण हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ,लारवीसाईड/इंसेक्टिसाइड का छिड़काव/ फागिंग किया जा रहा है, जन सामान्य को जागरूक करने हेतु प्रचार- प्रसार किया जा रहा है ,आज जनपद देहरादून में 01 डेंगू धनात्मक रोगी पाया गया जो डोईवाला क्षेत्र का है, जो उत्तर प्रदेश से आया है जो अपने घर पर रह रहा है तथा ठीक है इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 15 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं, सभी रोगी ठीक हो चुके हैं
उधर स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जनपद देहरादून में वर्तमान में स्थिति सामान्य बनी हुई है ,अभी तक जनपद में 774689 आबादी के अंतर्गत 157775 घरों का सर्वे किया जा चुका है जिसमें से 8595 घरों में मच्छर का लारवा पाया गया जिसे टीमों नष्ट किया गया।