चोरी के माल से पैसा कमाने के मंसूबे नाकाम – Bhilangana Express

चोरी के माल से पैसा कमाने के मंसूबे नाकाम

शॉपिंग कंपलेक्स से चुराया था हजारों का माल
Dehradun: चोरी का माल बेचकर पैसा कमाने के शहर में एक शातिर चोर रंगे हाथों दबोचा गया। पुलिस ने एक शॉपिंग कंपलेक्स से चुराया गया सारा माल चोर से बरामद किया है।
थाना बसंत बिहार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16-09-21 को सुबह 2:30 बजे दोराने गस्त मौके पर ही एक नकाबजन को नकदजनी के सामान को स्कूटी पर रखकर ले जाने के प्रयास के दौरान ही पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके पीछे वाले जीएमएस रोड पर स्थित कांपलेक्स से ही यह सामान चुराया है। अभियुक्त को मौके पर ही धारा 457,380,411 ipc के तहत गिरफ्तार कर पुलिस चौकी इंदिरा नगर थाना बसंत बिहार में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

*अनुज कौशल पुत्र रमेश चंद्र कौशल निवासी 14 नई पार्क रोड गांधीग्राम कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष*

*अभियुक्त से बरामद माल का विवरण*

1- 2 सफेद पंखे क्रॉन्पटन कंपनी
2- 6 पंखों के ब्लेड
3- एक इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर
4- 7 सीसीटीवी कैमरे मय कनेक्टिंग तार
5- दो सीपीयू फैन मय कनेक्टिंग तार
6- दो लाइट कैपेसिटर
7- 5 फोल्डर इंचटेप
8- एक आरी से कटा हुआ ताला
9- एक बिजली का स्विच बोर्ड मय केबल
10- दो छोटी व बड़ी हथौड़ी
11- एक लोहे काटने का कटर ब्लेड
12- एक बड़ा कटर ग्रिप
13- एक छोटा मल्टीपरपज कटर
14- एक लोहा काटने की छैनी
15- दो लकड़ी काटने की छैनी
16- एक नट बोल्ट खोलने का पाना
17- एक स्कूटी UK07G2541

*अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से की जा रही है*

*पुलिस टीम थाना वसंत विहार*
उप निरीक्षक अजय रावत
कांo 1647 संजय कुमार
कांo 1347 पंकज बडोनी
कांo 203 जितेंद्र कुमार
कांo 741 गौरव चौधरी