दूसरी लहर में पहली बार सबसे निचले स्तर पर कोरोना केस – Bhilangana Express

दूसरी लहर में पहली बार सबसे निचले स्तर पर कोरोना केस

उत्तराखंड मैं मिले केवल 6 नए संक्रमित मामले
Dehradun: दूसरी लहर के दौरान एक लंबा समय लग गया जब करो ना संगमरमर के नए मामले दहाई के अंक से नीचे देखने को मिले हो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मात्र 6 नए मामले मिले हैं
उल्लेखनीय यह है की उत्तराखंड स्टेट के कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन में आज अल्मोड़ा, बागेश्वर,चमोली,चंपावत,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़,टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर,उत्तरकाशी इन जनपदों से आज एक भी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज देहरादून में 03, हरिद्वार में 01, नैनीताल में 01, रुद्रप्रयाग में 01 मरीज संक्रमित पाए गए जिसके चलते आज पूरे राज्य में 6 लोगों में संक्रमण पाया गया है।
संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों में आज विभिन्न अस्पतालों से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था कि अब पूरे राज्य में 273 सक्रिय मामले रह गए हैं।