घर के आंगन में भी मंडरा रही यहां मौत – Bhilangana Express

घर के आंगन में भी मंडरा रही यहां मौत

6 साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया गुलदार
घर से कुछ दूर मिला बच्ची का शव


PITHAURAGARH: गढ़वाल से कुमाऊं तक यहां के पहाड़ी क्षेत्र जंगली जानवरों के आतंक से जूझ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में गढ़वाल के पौड़ी क्षेत्र में आदमखोर बाघ का आतंक इस प्रकार से लोगों को डरा रहा था की शाम ढलते ही ग्रामीण अपने घरों से निकलना बंद कर देते थे बावजूद इसके आदमखोर गुलदार घर के बाहर या खेतों पर काम करने वाली महिलाओं पर हमला कर देता था।
ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना पिथौरागढ़ जनपद
बजेटी के पाटा क्षेत्र में हुई है जहां एक गुलदार ने 6 साल की मासूम को अपना निवाला बना लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रविवार रात पुष्कर राम की 6 साल की बच्ची मानसी घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी कि तभी गुलदार उसे उठा ले गया। इससे पहले की घर के लोग या आसपास के ग्रामीण कुछ कर पाते गुलदार बच्ची को लेकर जंगल में गायब हो गया। तत्काल ग्रामीणों ने मानसी की खोज शुरू की तो कुछ घंटों बाद उसका शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला।
इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है ही साथ ही बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन
से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की गई है जिसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गुलदार को पकड़ने के लिए जल्दी वन विभाग को पिंजरा लगाने के लिए कहा जाएगा।