ट्यूशन फीस के अलावा शुल्क लेने पर सरकार सख्त – Bhilangana Express

ट्यूशन फीस के अलावा शुल्क लेने पर सरकार सख्त

मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर, आज करेंगे समीक्षा
Dehradun: उत्तराखंड में शिक्षा तंत्र को पटरी पर लाने के लिए सरकार अब एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा विभाग के कार्यक्रम को लेकर आज विभाग की समीक्षा करेंगे। वही शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि जो भी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य चार्ज अभिभावकों से लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारियों से की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि संक्रमण के कम होते मामलों के बाद शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश में एक बार फिर नियमित तौर पर कक्षाएं संचालित होने लगेंगे।
वही आज होने वाली शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी और प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हुई मौजूद रहेंगे जिसके तहत शिक्षा विभाग में भर्तियो समेत कई मसलों पर सीएम समीक्षा करेंगे