नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से खिलवाड़ – Bhilangana Express

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से खिलवाड़

नौकरी दिलाने के नाम पर विदेश भेजने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Dehradun: दीपक कुमार पुत्र मनोहर सिंह पंवार नि0 प्रतीत नगर रायवाला के द्वारा 10 अगस्त को एक तहरीर स्वयं व अन्य व्यक्तियों को अजय शर्मा निवासी हरिपुरकला द्वारा अपने दोस्त दीपक पाण्डेय व नीतू वर्मा के माध्यम से नौकरी के लिए 35-35 हजार रुपये लेकर दुबई भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने संबंधित दाखिल की।
मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियोग के सफल निस्तारण हेतु मुकदमा उपरोक्त में संदिग्ध व्यक्तियों के खातों/दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गयी तथा लोकेशन, निकलावकर सर्विलांस की मदद से दिनांक 19/09/2021 को अभियुक्तगण 01- दीपक चन्द्र सेमवाल उर्फ पाण्ड्ये उर्फ राहुल पुत्र वीरेन्द्र दत्त सेमवाल निवासी म0न0 5, गांव-पाली, पोस्ट-अंजनी सैण, कोटिपाली जनपद टिहरी गढवाल 02- नीतू वर्मा पुत्र श्री खेम सिंह वर्मा निवासी वार्ड न0 5 शिवपुरी कालोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर, जनपद देहरादून को मय एक वाहन कार TUV-300 न0 DL10CG 8269 के साथ *स्थान तीन-पानी पुलिया के पास रायवाला* से गिरफ्तार किया गया।
*नाम-पता अभियुक्तगण*
=================
01- दीपक चन्द्र सेमवाल उर्फ पाण्ड्ये उर्फ राहुल पुत्र वीरेन्द्र दत्त सेमवाल निवासी म0न0 5 गांव पाली पोस्ट अंजनी सैण, कोटिपाली टिहरी गढवाल
02- नीतू वर्मा पुत्र श्री खेम सिंह वर्मा निवासी वार्ड न0 5 शिवपुरी कालोनी डाकपत्थर, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून

*पुलिस टीम*
========

01-थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी
02-उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
03-कानि0 228 प्रदीप गिरी
04-कानि0 787 दिनेश महर
05-म0कानि0 250 लक्ष्मी पंत