श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति – Bhilangana Express

श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति

~ *आज का हिन्दू पंचांग एवं राशिफल

⛅ *दिनांक 20 सितम्बर 2021*
⛅ *दिन – सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – शरद*
⛅ *मास – भाद्रपद*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – पूर्णिमा 21 सितम्बर प्रातः 05:24 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद 21 सितम्बर प्रातः 04:02 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग – शूल शाम 03:24 तक तत्पश्चात गण्ड*
⛅ *राहुकाल – सुबह 07:58 से सुबह 09:29 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:28*
⛅ *सूर्यास्त – 18:35*
⛅ *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – व्रत पूर्णिमा, प्रोष्ठपदी पूर्णिमा, पूर्णिमा का श्राद्ध, महालय श्राद्धारम्भ, संन्यासी चतुर्मास समाप्त, गोत्रिरात्री व्रत समाप्त*
💥 *विशेष – पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*श्राद्ध में पालने योग्य नियम*
➡ *20 सितम्बर 2021 सोमवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*
🙏🏻 *श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति के निमित्त जो विधि होती है उसे ‘श्राद्ध’ कहते हैं।*
🙏🏻 *हमारे जिन संबंधियों का देहावसान हो गया है, जिनको दूसरा शरीर नहीं मिला है वे पितृलोक में अथवा इधर-उधर विचरण करते हैं, उनके लिए पिण्डदान किया जाता है।*
*बच्चों एवं संन्यासियों के लिए पिण्डदान नहीं किया जाता।*
🙏🏻 *विचारशील पुरुष को चाहिए कि जिस दिन श्राद्ध करना हो उससे एक दिन पूर्व ही संयमी, श्रेष्ठ ब्राह्मणों को निमंत्रण दे दे। परंतु श्राद्ध के दिन कोई अनिमंत्रित तपस्वी ब्राह्मण घर पर पधारें तो उन्हें भी भोजन कराना चाहिए।*
🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि ‘हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।’*
🙏🏻 *श्रद्धायुक्त व्यक्तियों द्वारा नाम और गोत्र का उच्चारण करके दिया हुआ अन्न पितृगण को वे जैसे आहार के योग्य होते हैं वैसा ही होकर मिलता है। (विष्णु पुराणः 3.16,16)*
🙏🏻 *श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य, स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण-ये सात चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए।*
🙏🏻 *श्राद्ध में तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिएः शुद्धि, अक्रोध और अत्वरा (जल्दबाजी नही करना)।*
*श्राद्ध में मंत्र का बड़ा महत्त्व है। श्राद्ध में आपके द्वारा दी गयी वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यों न हो, लेकिन आपके द्वारा यदि मंत्र का उच्चारण ठीक न हो तो काम अस्त-व्यस्त हो जाता है। मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और जिसके निमित्त श्राद्ध करते हों उसके नाम का उच्चारण भी शुद्ध करना चाहिए।*
*जिनकी देहावसना-तिथि का पता नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन करना चाहिए।*
🙏🏻 *हिन्दुओं में जब पत्नी संसार से जाती है तो पति को हाथ जोड़कर कहती हैः ‘मुझसे कुछ अपराध हो गया हो तो क्षमा करना और मेरी सदगति के लिए आप प्रार्थना करना।’ अगर पति जाता है तो हाथ जोड़ते हुए पत्नी से कहता हैः ‘जाने-अनजाने में तेरे साथ मैंने कभी कठोर व्यवहार किया हो तो तू मुझे क्षमा कर देना और मेरी सदगति के लिए प्रार्थना करना।’*
🙏🏻 *हम एक दूसरे की सदगति के लिए जीते जी भी सोचते हैं, मरते समय भी सोचते हैं और मरने के बाद भी सोचते हैं।*
🙏🏻 *
*श्राद्ध सम्बन्धी बातें* 🌷
➡ *श्राद्ध कर्म करते समय जो श्राद्ध का भोजन कराया जाता है, तो ११.३६ से १२.२४ तक उत्तम काल होता है l*
➡ *गया, पुष्कर, प्रयाग और हरिद्वार में श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*
➡ *गौशाला में, देवालय में और नदी तट पर श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l*
➡ *सोना, चांदी, तांबा और कांसे के बर्तन में अथवा पलाश के पत्तल में भोजन करना-कराना अति उत्तम माना गया है l लोहा, मिटटी आदि के बर्तन काम में नहीं लाने चाहिए l*
➡ *श्राद्ध के समय अक्रोध रहना, जल्दबाजी न करना और बड़े लोगों को या बहुत लोगों को श्राद्ध में सम्मिलित नहीं करना चाहिए, नहीं तो इधर-उधर ध्यान बंट जायेगा, तो जिनके प्रति श्राद्ध सद्भावना और सत उद्देश्य से जो श्राद्ध करना चाहिए, वो फिर दिखावे के उद्देश्य में सामान्य कर्म हो जाता है l*
➡ *सफ़ेद सुगन्धित पुष्प श्राद्ध कर्म में काम में लाने चाहिए l लाल, काले फूलों का त्याग करना चाहिए l अति मादक गंध वाले फूल अथवा सुगंध हीन फूल श्राद्ध कर्म में काम में नहीं लाये जाते हैं l*
🙏🏻 *
📖 **
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने किसी सरकारी काम को करवाने जाएगे वहां किसी अधिकारी से अनबन हो सकती है। यदि कहीं निवेश करने का सोचा है, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज मधुरता बनी रहेगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज सामाजिक सम्मान प्राप्त होगा, जिससे उनके भाग्य का भी उदय होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अनावश्यक व्यय करने से सतर्क रहना होगा। यदि ऐसा किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए आपको परेशान होना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आपके लिए कोई सामाजिक संबंध लाभदायक रहेगा। आज आपको अपने व्यापार की योजना पर ध्यान देना होगा, तभी आप उनका लाभ पा सकेंगे। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य पर रहने वाला है। आपके व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे आज आपको परेशान कर सकते हैं। आप अपने पिताजी की मदद से उनका हल निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप कोई छोटा-मोटा व्यापार भी कर सकते हैं। रात्रि का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने व्यवसाय मे छोटे-मोटे लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग आज अपने क्षेत्र से जुड़े कुछ लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आज आपको किसी भी विरोधी की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है। यदि ऐसा किया, तो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन के विवाह की चिंता भी सता सकती हैं, जिसके लिए आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन मे प्रसंता होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। कठिन परिश्रम के बाद ही आज सफलता प्राप्त होगी। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, जिनके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन व्यवसाय में लाभ के नए-नए अवसर भी आज आपको प्राप्त होंगे, लेकिन उन्हें प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आज पारिवारिक व सामाजिक कार्य में आप का उत्तरदायित्व बढेगा। जीवन साथी के साथ आज आप कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सफलता प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आपको मांगलिक कार्य में शामिल होने से खुशी होगी। यदि आपके घर परिवार में कोई समस्या चली आ रही है, तो आज आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल के समय व्यवसाय में आपका फंसा हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन यदि आज घर व नौकरी व व्यवसाय में कहीं भी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी महत्वकांक्षी की प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आप अपनी व्यवसाय की प्रगति के लिए पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। विदेशी व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी सूचना प्राप्त होगी। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यवसाय को करने का मन बनाया है, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। व्यवसाय की प्रगति को देखकर आज आपका मन उत्साहित होगा, लेकिन यदि आज आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े, तो बेझिझक होकर लें, क्योंकि वह आपके लिए उन्नति के मार्ग खोलेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने में व्यतीत करेंगे, जिसके लिए नौकरी कर रहे जातकों को अपने सहयोगीयो के साथ की आवश्यकता होगी, इसलिए यदि आज आपको किसी बात पर क्रोध भी आये, तो आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो आप अपने सहयोगियों का साथ पाकर सभी कार्यों को समय से पूरा कर लेगे और अधिकारियों की आंखों का तारा बन सकते हैं। आज संतान पक्ष की ओर से आपको थोड़ी निराशा हाथ लगेगी, जिसके कारण आप की व्यकग्रता बढ़ सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने घर व व्यवसाय दोनों में थोड़ा विचलित नजर आएंगे, क्योंकि आज आपको कुछ ऐसी चिंताएं लगी रहेंगी, जो अकारण ही होगी। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी कोई समस्या है, तो आज आप उसका समाधान भी किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से खोज सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको हर परिस्थितियों में मिलता दिख रहा है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आप किसी संपत्ति के सौदे को करने जा रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभ का सौदा रहेगा, लेकिन उसमें आपको किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो उसमें आपको कुछ नुकसान हो सकता है, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि सेहत आज नरम गरम रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आपका कोई पुराना कर्जा है, तो आज आप उसे उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप राहत की सांस लेंगे। आज आप अपनी जीवनसाथी को कहीं बाहर शॉपिंग पर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपका धन भी व्यय होगा, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक उसमें सुधार होगा। आज संतान से संबंधित यदि कोई समस्या चली आ रही थी, तो आपको उसका समाधान भी मिल सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो वह कठिन परिश्रम के बाद ही सफल हो पाएंगे