यातायात प्रबंधन को लेकर डीजीपी एक्शन में

यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक ली
Dehradun: अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने एसएसपी कार्यालय देहरादून में जनपद अधिकारियों के साथ देहरादून की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक ली। श्री अशोक कुमार ने कहा कि हमारा फोकस यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं उनसे होने वाली जनहानि को रोकने पर हो न कि चालानों की संख्या में वृद्धि करने पर। ऐसी व्यवस्था बनायें, जिससे जनता को कम से कम परेशानी हो।*

*श्री अशोक कुमार ने बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निम्न निर्देश दिए
1. देहरादून शहर में चिन्हित 17 बॉटल-नेक प्वाइंट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही की जाये। इंजीनियरिंग समाधान से बॉटलनेक को ठीक करवाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाये। साथ ही उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मियों को नियुक्त की जाये।
2. सिटी पेट्रोल यूनिट को नियमित यातायात पुलिस की तर्ज पर उपयोग में लाया जाय।
3. सिटी पेट्रोल यूनिट द्वारा अनावश्यक रूप से आमजन को परेशान न किया जाये और अपने व्यवहार में साकारात्मक परिवर्तन लायें ।
4. देहरादून शहर में पार्किंग व्यवस्था हेतु नगर निगम, एमडीडीए, स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त प्राईवेट पार्किंग व्यवस्था विकसित करवायी जाये।
5. ऐसे प्रतिष्ठान जिनके द्वारा अभी तक बेसमेंट पार्किंग का उपयोग अन्य प्रयोजन में किया जा रहा है अथवा गोदाम आदि में प्रयोग में लाया जा रहा है ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए बेसमेंट पार्किंग सुचारू करवायी जाये अन्यथा प्रतिष्ठान के संचालक/स्वामी के विरूद्ध सम्बन्धित विभाग के सहयोग से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये ।
6. मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण को यथासंभव हटवाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक देहात उक्त सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
7. शहर के मार्गों पर नो-पार्किंग जोन में खड़े किये जा रहे वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही के साथ क्रेन के माध्यम से टोईंग की कार्यवाही निरन्तर की जाय।
8. रोड साइनेंज/नो-पार्किंग बोर्ड स्थापित किये जाये।
9. थाना स्तर से अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था का सुदृढ़ किये जाने हेतु थाना स्तर से पुलिस कर्मियों को आवश्कतानुसार नियुक्त करना सुनिश्चित करें।
10. यातायात सहयोगार्थ स्वयं सेवक/सिविल डिफेंस कर्मचारियों की मदद ली जाये।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र- श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात- श्री मुख्तार मोहसिन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून- श्री जन्मेजय खंडूरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

kuponbet
Kuponbet
betpark
vaycasino
vaycasino
betgaranti
betnano
betnano
betnano
betnano
betpark
betpark
betpark
betgaranti
betnano
betnano
betnano
vaycasino
vaycasino
casibom
jojobet
casibom
betpark
betnano
casibom
casibom
vaycasino
vaycasino
betgaranti
betnano
casibom
betnano
restbet