पुलिस को कोसना है आसान, पर यह करना हर किसी के बूते में नहीं – Bhilangana Express

पुलिस को कोसना है आसान, पर यह करना हर किसी के बूते में नहीं

अभी थोड़ी देर पहले

स्थान – श्मशान घाट, सोलानी नदी, रूडकी
एवं……हरिद्वार पुलिस की मानवता

कोतवाली मंगलौर को दिनांक 18-09-21 की देर शाम आसफ नगर झाल (मंगलौर) पर एक युवक लगभग 35~40 वर्ष का शव पानी में सड़ीगली अवस्था में होने की सूचना पर तुरंत क्षेत्र में भ्रमणशील चेतक पुलिस कानि0 यूनुस बेग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया, काफी प्रयासों के उपरांत भी शव की शिनाख्त न होने पर शिनाख्त के प्रयास जारी रखते हुए नियमानुसार शव को 72 घंटे मोर्चरी सिविल हॉस्पिटल रुड़की में दाखिल कराया गया परन्तु शिनाख्त न होने पर मंगलौर पुलिस द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी रिपोर्ट तो अभी प्राप्त नहीं हुई है परंतु चिकित्सक द्वारा शाम लगभग 6 बजे शव को पुलिस के सुपुर्द करते हुए उक्त शव किसी हिंदू व्यक्ति का होना बताया।

कुछ देर पहले 19:36 बजे उक्त चेतक कांस्टेबल यूनुस बेग द्वारा अस्पताल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर सोलानी नदी रूडकी के श्मशान घाट पर बारिश के लगातार खराब मौसम में भी कई घंटे मेहनत/प्रयास कर शव को हिंदू रीति रिवाज अनुसार पूरे विधि-विधान से “बाबा जी” द्वारा अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया एवं साथी PRD जवान के निवेदन व पारिवारिक समस्या को देखते हुए बाद पोस्टमार्टम अस्पताल से ही घर भेज दिया था। अभी 21:09 बजे मीडिया सेल, हरिद्वार पुलिस की यूनुस से हुई बातचीत में उन्होंने बताया – “मैंने खराब मौसम को देखते हुए अस्पताल से ही पंडित जी को फोन कर दिया था। कार्य के समापन पर अभी भीगते-भीगते घर पहुंचा हूं”

हरिद्वार पुलिस – आपकी सेवा में तत्पर

(जिला हरिद्वार पुलिस की फेसबुक वॉल से)