यहां महिलाएं भी पीछे नहीं नशे की तस्करी में – Bhilangana Express

यहां महिलाएं भी पीछे नहीं नशे की तस्करी में

7.70 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए महिला अभियुक्ता गिरफ्तार*

प्रभारी निरीक्षक KN BHATT के द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/09/21 की शाम में एक महिला तस्कर को मानसिंह वाला में डीबीएस कॉलेज को जाने वाली सड़क पर दौराने चेकिंग एक्टिवा स्कूटी में 7.70 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए स्मैक बेचकर कमाए गए 30200 नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्ता के विरुद्ध थाना डालनवाला पर धारा 8/21/27A/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया कि वह अमूमन बरेली से स्मैक लेकर आती है तथा यहां पर नशे के आदी लोगों को छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक बेचती है और पैसा कमाती है।
*अभियुक्ता का विवरण*
ज्योति नेगी पत्नी संदीप सिंह नेगी निवासी 12 विष्णु रोड निकट डीबीएस कॉलेज करनपुर थाना डालनवाला देहरादून।उम्र 30 वर्ष

*बरामद माल का विवरण*
1- कुल 7.70 ग्राम स्मैक।
2- 30200 ₹ नगद
3- स्कूटी एक्टिवा UK07DN4274

*अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0-221/20 धारा-8/21 NDPS ACT थाना डोईवाला देहरादून।