ई-पास के विरोध में दो अक्टूबर को बद्रीनाथ बंद – Bhilangana Express

ई-पास के विरोध में दो अक्टूबर को बद्रीनाथ बंद

बद्री संघर्ष समिति की मांग, ई-पास व्यवस्था बंद की जाए
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में इन दिनों यात्रियांे को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं। यह परेशानियां कोविड नियमांे के तहत अमल मे ंलाए जाने वाले ई पास सिस्टम को लेकर है। ई पास जारी करने को लेकर आ रही परेशानियांे के कारण न केवल श्रद्धालुआंे को दिक्कतें पेश आ रही हैं तो वहीं स्थानीय लोगों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा हैं।
इधर बद्री संघर्ष समिति ने चारधाम यात्रा में ई.पास की अनिवार्यता के विरोध में दो अक्तूबर को बंद का एलान किया है। समिति के अनुसार दो अक्तूबर को बदरीनाथ बाजार को बंद रखा जाएगा। इससे पहले भी ई पास के विरोध में संतों एवं स्थानीय व्यापारियांे ने प्रदर्शन किया था। इनकी मांग है कि ई पास की व्यवस्था को बंद किया जाए क्यांेकि इससे न केवल यात्रियों की संख्या मंे कमी आ रही है बल्कि कई बार ई पास खुलते ही नहीं हैं।
वहीं इस ई पास मे आ रही परेशानियांे के बाद राज्य सरकार भी विकल्प के बारे में मंथन कर रही है ताकि कोविड नियमांे को लागू रखते हुए चार धाम यात्रा को भी सुचारू रूप से चलाया जा सके एवं अधिक से अधिक यात्री दर्शनांे का लाभ उठा सकें।

उधर व्यवस्थाआंे के अनुरूप यात्रियों के दर्शनों का क्रम जारी है। उधर आज से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है।