एसडीआरएफ तलाश में जुटी, नहीं मिला कोई सुराग
UTTARKASHI: एक तरफ आज जहां रायवाला में तीन महिलाएं नदी में बह गई तो वही इस घटना के कुछ घंटे बाद ही उत्तरकाशी उत्तरकाशी के डुण्डा तहसील के देवीधार भकडा पटवारी चौकी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें दो लोग सवार थे। दोनों शिक्षक बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि कार नदी में काफी अंदर डूबी है। कार सवार दोनों शिक्षकों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूरी पर डुंडा प्रखंड के देवीधार रनाड़ी मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर सीधे भागीरथी नदी में गिर गया। इसमें दो लोग सवार बताये जा रहे हैं।
हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट बजे हुआ। बुद्धिलाल पुत्र बरफ़ू निवासी ग्राम डांग जुवा भलड़ियाना टिहरी गढ़वाल और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल डांडा मांजफ से टिहरी की ओर जा रहे थे। भकड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर भागीरथी में जा गिरी।
एसडीआरएफ टीम को फिलहाल कार का कुछ पता नहीं चल पाया है।