पाकिस्तान पर फिर मंडारा रहा सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा

पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब देने की तैयारी

कश्मीर घाटी में शांत होते माहौल को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान एक बार फिर हाथ पैर मार रहा है। पिछले कुछ दिनों में कश्मीर की आबोहवा बिगाड़ने के लिए मासूम कश्मीरियों का खून किया गया इसके बाद केंद्र सरकार अब पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का भी फैसला ले सकती है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत भी दिए कि यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो भारत सर्जिकल स्ट्राइक से पीछे नहीं हटेगा। गुरुवार को गोवा पहुंचे अमित शाह ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए ये बातें कहीं।

शाह ने यहां कहा कि पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं। हमने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसा ही होगा। नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया।
गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो चीजों के लिए हमेशा याद करेगा। उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पैंशन दिया। अमित शाह ने विश्वविद्यालय के गठन के बाद गोवा में इसका पहला कॉलेज शुरू होने और एनएफएसयू के पांच पाठ्यक्रम शुरू होने पर भी खुशी जताई।

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano