डीएसपी को यात्रा संचालित करते देख हैरानी में पड़े वाहन चालक
Dehradun: विजयदशमी के अवसर पर बाजार में उमड़ी भीड़ से जहां कारोबारियों के चेहरे खिल उठे तो वही दून पुलिस के लिए काफी मेहनत भरी शाम रही। यूं तो सुबह से ही दून पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया था लेकिन शाम को बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ने लगा।
रायपुर थाना क्षेत्र में भी वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा जिसके कारण सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लेकर चुना बट्टा तक जाम की स्थिति बन गई। जाम लगते देख प्रशिक्षु सीओ पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मोयाल टीम के साथ खुद मोर्चे पर उतरे और ट्रैफिक संचालित करने लगे। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक/ थाना प्रभारी रायपुर स्वप्निल मुयाल को यातायात संचालित करते देख अन्य पुलिसकर्मी भी तत्पर हो गए और कुछ ही देर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने लगे।
इस दौरान सहायक थाना प्रभारी अमरजीत सिंह भी थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक ड्यूटी में जुटे रहे। सीओ स्तर के अधिकारी को ट्रैफिक संचालित करते देख लोग भी हैरान रहे क्योंकि इससे पूर्व ट्रैफिक बूथ पर चढ़कर डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लोगों ने कम ही यात्रा संचालित करते हुए देखा है।