श्रद्धा पूर्वक मनाई गई कतक महीने क़ी संग्रांद – Bhilangana Express

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई कतक महीने क़ी संग्रांद

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में कतक महीने क़ी संग्रांद कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई एवं पूर्व प्रधान स. राजिंदर सिंह राजन क़ी सलाना याद राजन परिवार ने श्री अखण्ड पाठ के भोग डाल कर मनाई l
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द “कतक करम कमावणे दोष न काहू जोग, परमेश्वर ते भूलियाँ विआपन सभे रोग “राजन परिवार एवं गुप्त परिवार द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये l भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द ” तुम करो दया मेरे साईं ” का गायन किया l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कतक महीने क़ी कथा करते हुए कहा कि गुरु अरजन देव जी मनुष्य को सचेत करते हुए कहतें हैँ कि मनुष्य अपने द्वारा किये हुए कर्मो के कारण ही जीवन में सारे दुःख भोगता है, ज़ब कोई जीव परमात्मा से बेमुख हो जाता है तो वो जन्म मरण के चक्र में पड़ जाता है l हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने शब्द ” संतो रामदास सरोवर नीका, जो नवेसो कुल तरावे उद्धार होआ है जी का “गायन किया l
मंच संचालक सेवा सिंह मठारु ने कहा कि पूर्व प्रधान स्व.राजिंदर सिंह राजन जी ने करीब 45 वर्ष गुरु घर की निष्ठा पूर्वक धार्मिक एवं समाजिक सेवा की जिसे हमेशा याद रखा जायेगा l इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, सुरजीत सिंह,राजिंदर सिंह राजा, नरेन्दर पाल सिंह राजन, वीरेन्दर पाल सिंह राजन, गुनीत सिंह राजन, बलजीत सिंह सेठी, देविन्दर सिंह रेखी आदि उपस्थित थे l
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l कार्यक्रम में सरकारी गाइड लाइन्स का पूर्णरूप से पालन किया गया l