पुलिस ने किया 14 घंटे के अंदर घटना का खुलासा, वेल्डर हुआ गिरफ्तार
घर पर वेल्डिंग का काम कर रहे मजदूर ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। थाना नेहरू कॉलोनी पर दिनांक 23/10/21 को वादी तेजराम सेमवाल पुत्र श्री गोविंद राम सेमवाल निवासी वार्ड नंबर 85 दौड़ वाला दिल्ली रोड नियर शिव मंदिर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून लिखित तहरीर अवगत कराया कि दिनाँक 23.10.2021 को मेरे घर पर निर्माणाधीन मकान में कुछ मजदूर कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शाम को मेरी बहु मजदूरों को चाय पिलाने गयी घर मे कोई नही था इस बीच घर से ज्वेलरी चोरी हो गए मजदूरों में से शहदाब नाम के मजदूर पर शक किया है चोरी किया गया माल 5 सोने की अंगूठी, दो सोने के कंगन, दो कान के टॉप्स, एक मंगलसूत्र सोने का, 4 जोड़ी पायल चांदी की, तीन कंगन चांदी के दो रिंग चांदी चोरी कर लिए गए।
गठित टीम द्वारा लगभग 14 घण्टे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल, शत प्रतिशत बरामद किया गया*
*मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई*
*अभियुक्त से पूछताछ व अपराध का तरीका*
अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त शहदाब पुत्र मुन्ने अली उपरोक्त द्वारा बताया गया की मेरी दौड़ वाला दूधली रोड पर वेल्डिंग की दुकान है कुछ दिन से में तेजपाल सेमवाल के मकान में खिड़की वेल्डिंग का कार्य कर रहा था दिनांक 23/10/21को दिन में घर पर घरवालों की अनुपस्थिति में मैंने मन में लालच आने पर उपरोक्त घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आज चोरी का समान बेचने जा रहा था तो आप ने पकड लिया है
1- *शहदाब पुत्र मुने अली निवासी नई बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून*
*मूलनिवासी ग्राम भूरिया की मडिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 21 वर्ष*
*बरामदगी विवरण*
================
1-5 सोने की अंगूठी
2-2 सोने के कंगन
3-2 सोने के टॉप्स
4- 4 जोड़ी चांदी की पायल
5- 3 कंगन चांदी
6- 2 रिंग चांदी
7- 1 सोने का मंगलसूत्र