बच्ची पर गुलदार का हमला, अस्पताल में तोड़ा दम
Nainital: जनपद नैनीताल के चोपड़ा ज्योलीकोट के ग्राम दांगड में आंगन में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बच्ची को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इधर घटना से परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने गुलदार के बढ़ते आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग वन अधिकारियों से की है
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद चोपड़ा निवासी मोहन सिंह की 5 वर्षीय पुत्री राखी घर के आंगन में खेल रही थी। सांय 6 बजे घात लगाए बैठे गुलदार ने बालिका को शिकार बनाने के लिए हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की ओर ले जाने लगा। तभी परिजनों को पता चल गया और उन्होंने गुलदार का पीछा करते हुए बच्ची को पकड़ लिया जिस पर गुलजार बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने तत्काल बच्ची को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।