कोरोना विस्फोट के बाद एफआरआई भ्रमण बंद – Bhilangana Express

कोरोना विस्फोट के बाद एफआरआई भ्रमण बंद

5 दिसंबर तक एफ आर आई आगंतुकों के लिए बंद

Dehradun: भारतीय वन अनुसंधान मैं 11 लोगों मैं कोरोनावायरस संक्रमण पाए जाने के बाद जहां f.r.i. में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है वही अब एहतियात की दृष्टि से संस्थान को पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर, देहरादून द्वारा जारी आदेश संख्या 5858/डीडीएमओ दिनांक 25 नवंबर 2021 के तहत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) के ओल्ड हॉस्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की स्थिति पर, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वन अनुसंधान संस्थान परिसर एहतियातन दिनांक 5 दिसंबर, 2021 तक पर्यटकों/आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।